HomeखेलINDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, एक मात्र...

INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, एक मात्र टेस्ट में इंग्लैंड पर दर्ज की 347 रन से दर्ज की इतिहास की सबसे बड़ी जीत

Published on

न्यूज डेस्क
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए एकमात्र मैच में इंग्लैंड को 347 रनों से हरा दिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को दो बार महिला टेस्ट क्रिकेट में हराया था, ये दोनों जीत भारत ने इंग्लैंड में दर्ज की थी। भारतीय महिला टीम ने नौ साल बाद पहली बार अपनी सरजमीं पर मैच खेला। आपको बता दें महिला टेस्ट क्रिकेट चार दिनों का होता है।

महिला टेस्ट में 300 से अधिक रनों की जीत का यह दूसरा मौका है। इससे पहले टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, जिसने पाकिस्तान को 1998 में 309 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह इंग्लैंड के खिलाफ घर पर भारत की पहली टेस्ट जीत भी है।

भारत की इस जीत की नायिका रहीं दीप्ति शर्मा जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट हासिल किए। भारत ने इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 478 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 131 रनों पर सिमट गई। एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में ही भारत ने इंग्लैंड के सभी 10 विकेट हासिल किए और मैच अपने नाम किया।

मैच के दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए थे। भारत के पास 478 रनों की भारी भरकम बढ़त थी। जिसे देखते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आगे बल्लेबाजी करने का फैसला नहीं किया और तीसरे दिन इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आंमत्रित किया । 479 रन के असंभव से लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम पहले सत्र में ही 131 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में पंजा खोलने वाली दीप्ति शर्मा ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए।

टीम इंडिया की दिग्गज ऑलराउंडर दीप्ति ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया। उन्होंने इस टेस्ट में 87 रन बनाए और 9 विकेट झटके। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। दीप्ति ने पहली पारी में 67 और दूसरी पारी 20 रन बनाए थे। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 7 रन देकर 5 विकेट झटके थे तो वहीं दूसरी पारी में 8 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...