HomeखेलIND vs SL ODI: रनों के अंतर से भारत की रिकॉर्ड जीत,...

IND vs SL ODI: रनों के अंतर से भारत की रिकॉर्ड जीत, श्रीलंका का किया सूफड़ा साफ, किंग कोहली बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

Published on

न्यूज डेस्क: भारत ने रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर सीरीज पर 3—0 से क्लीन स्वीप कर दिया। रनों के अंतराल से यह रिकार्ड जीत है। इससे पहले 2008 में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 290 रनों के अंतर से हराकर रिकॉर्ड कायम किया था। अब यह रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो गया है।

कोहली और गिल के बीच हुई शानदार साझेदारी

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत 390 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 42 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 110 गेंदों में 166 रनों की नाबाद पारी में 13 चौक्के और आठ गगनचुम्बी छक्के लगाए। कोहली का एकदिवसीय क्रिकेट में यह 46वां शतक है। गिल ने भी 97 गेंदो का सामना करते हुए 14 चौक्के और दो छक्कों की मदद से 116 रन बनाए।

सिराज ने झटके चार विकेट

391 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के सामने घुटने टेक दिये।मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए,वहीं कुलदीप यादव ने 5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट निकाले। मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट उड़ाए। टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में महज 73 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने इस मुकाबले में 317 रनों से जीत दर्ज कर सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बना दिया।

श्रीलंका के केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंकों में प्रवेश कर सके। कप्तान दासुन शानुका ने 11 रन और कसुन रजेता ने 13 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंको में प्रवेश नहीं कर पाया। और अंत में टीम ने 9 विकेट पर 73 रन बनाए। अशेन भंडारा चोटिल होने की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आए।

कोहली ने सीरीज में लगाया दूसरा शतक

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने इस सीरीज में दूसरा शतक लगाया। कोहली ने अपने 46वें वनडे और कुल 74वें अंतरराष्ट्रीय शतक के दौरान 110 गेंद में आठ छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 166 रन की करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। विराट का श्रीलंका के खिलाफ यह 10वां वनडे शतक है। यह इस फॉर्मेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पहले यह रिकॉर्ड विराट और सचिन के नाम संयुक्त रूप से था। इस मैच से पहले विराट ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 9-9 शतक जमाए थे। वहीं, सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 वनडे शतक जमाए थे।

Latest articles

डर के साथ मिलेगा जबरदस्त सस्पेंस, एक ऐसा एहसास जो उड़ा देगी रातों की नींद

अगर आप हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं और दिल थामकर डरावने अनुभव का मजा...

आईसीसी रैंकिंग में चाइनामैन ने लगाई छलांग, किंग-प्रिंस और हिटमैन का जलवा कायम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी ICC पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग...

ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तान ने बलोच भेजे 200 ताबूत,पूर्व सीएम बोले- सरकार का नियंत्रण नहीं बचा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर...

कामकाज का पूरा लेखा-जोखा सदन में रखेगी सरकार, विपक्ष पर खूब गरजे नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को नौवां दिन हंगामेदार रहा।विपक्षी दलों ने...

More like this

डर के साथ मिलेगा जबरदस्त सस्पेंस, एक ऐसा एहसास जो उड़ा देगी रातों की नींद

अगर आप हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं और दिल थामकर डरावने अनुभव का मजा...

आईसीसी रैंकिंग में चाइनामैन ने लगाई छलांग, किंग-प्रिंस और हिटमैन का जलवा कायम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी ICC पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग...

ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तान ने बलोच भेजे 200 ताबूत,पूर्व सीएम बोले- सरकार का नियंत्रण नहीं बचा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर...