भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में खेले जा रहे हैं दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। दोनों पारियों में टीम के स्टार बल्लेबाज क्रीज पर टिके रहने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 337 रन बनाए और 157 रनों की बढ़त हासिल की।वही भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हुए नजर आए। लगातार अंतराल पर भारतीय बल्लेबाजों का विकेट गिरता रहा।भारत दूसरी पारी में 24 ओवर में पांच विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं। हालांकि टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है।
अपना बल्लेबाजी क्रम बदलने वाले रोहित शर्मा का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं चला और वे 6 रण बनाकर आउट हो गए।वहीं पहले टेस्ट में शतक लगाकर भारत की जीत आसान करने वाले विराट कोहली भी नहीं चले वह भी 11 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल मात्र 7 रन बनाकर चलते बने।वहीं पहली पारी में खाता खोलने में विफल रहे यशस्वी जयसवाल 24 रन के निजी स्कोर पर बोलैंड का शिकार बने।शुभगन गिल ने 28 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी थी,लेकिन बड़ी पारी देने में नाकाम रहे।भारतीय टीम को पारी की हार से बचने के लिए अभी 29 रन और बनाने होंगे और उसके पांच विकेट बाकी हैं।दिन का खेल खत्म होने पर ऋषभ पंत 28 और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और स्काड बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए,जबकि मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले ट्रेविस हेड के 140 रन की मदद से 337 रन बनाकर भारत पर पहली पारी के आधार पर 157 रन की बढ़त कायम की थी।टीम के लिए लॉबुशेन ने भी 64 रन का योगदान दिया था। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए।
मैच के तीसरे दिन का पूरा दारोमदार पंत और रेड्डी पर होगा। यदि यह जोड़ी बड़ी साझेदारी करने में सक्षम होती है तो भारत के उम्मीदों को सहारा मिल सकता है,हालांकि अब तक का मुकाबला पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता दिख रहा है।