27 सितंबर से शुरू हुए भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में महज 2 दिन पूरे खेल हुए। वर्षा जनित बाधा की वजह से पहले दिन महज 35 ओवर का ही खेल हो पाया जिसमें बांग्लादेश ने 107 रन बनाए थे। दूसरे और तीसरे दिन बिना एक भी गेंद फेके खेल को वर्षा बाधित करार देकर स्थगित कर दिया गया। इसके बाद इस मैच के अनिर्णय समाप्त होने की आशंका व्यक्त की जाने लगी। लेकिन भारत के धुरंधरों ने बांग्लादेश की टीम को ढेर करते हुए जीत हासिल कर सबको अपना लोहा मनवा दिया। बांग्लादेश को चेन्नई में हुए पहले टेस्ट में 280 रनों से हारने के बाद टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट मैच में 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर दो टेस्ट मैचों की सिरीज में 2 – 0 से क्लीन स्वीप कर लिया है।साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023- 25 प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
रोहित शर्मा भले ही काफी कूल कप्तान हैं, लेकिन जब मैच की रणनीति की बारी आती है तो उनका अप्रोच काफी एग्रेसिव हो जाता है। के एल राहुल ने मैच के पांचवें दिन के खेल से पहले बताया था कि चौथे दिन जब इंडिया टीम को बैटिंग के लिए उतरना था तो रोहित ने क्लियर मैसेज दिया था। आउट हो जाए तो हो जाए लेकिन बचे हुए समय में जो कर सकते हैं, वह करना है।भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ियों ने अपने कप्तान की इस बात को गांठ बांध ली थी। भारत ने 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रनों पर पारी घोषित कर दी। 10 बैटर जो मैदान पर उतरे थे, उनमें से तीन ऐसे थे जिनका स्ट्राइक रेट 100 या इससे ऊपर था। खुद कप्तान रोहित ने भी दो छक्के के साथ अपनी पारी का आगाज कर बाकियों के लिए उदाहरण रखा था। भारत ने पहली पारी में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 50 ,100, 150, 200 और 250 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इस मैच में बनाया ।
भारत ने बॉलिंग में भी अपनी तरफ से कोई ढील नहीं दी।चौथे दिन जब टीम इंडिया बॉलिंग के लिए उतरी तो कप्तान रोहित ने अटैकिंग फील्ड भी लगाई और गेंदबाजों का रोटेशन भी बेहतरीन तरीके से किया , जिससे बांग्लादेश की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने तीन, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और आकाशदीप ने दो-दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया। गेंदबाजों ने एक यूनिट के तौर पर दमदार प्रदर्शन किया और कप्तान ने भी समय-समय पर बॉलिंग क्रम में बढ़िया ढंग से बदलाव किया ।
बांग्लादेश की दूसरी पारी के साथ ही भारत की जीत पक्की लगनी शुरू हो गई थी।36 रनों तक जाकिर हसन,हसन महमूद और मोहम्मद को आर अश्विन ने पवेलियन भेज दिया था। शादान इस्लाम और कप्तान नजमुल संतो ने भले कुछ देर बांग्लादेश की पारी को संभाला, लेकिन जैसे ही रविंद्र जडेजा ने संतों का डिफेंस तोड़कर उसे क्लीन बोल्ड किया,टीम इंडिया ने फिर बांग्लादेश को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रनों पर ऑल आउट हो गया। दूसरी पारी में बुमराह ,अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए और एक विकेट आकाशदीप के खाते में गया।