न्यूज डेस्क
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच पहले दिन शुरू नही हो सका। बंगलुरू टेस्ट का पहला दिन बारिश और गीले मैदान के चलते बिना टॉस हुए और बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया। न्यूजीलैंड का यह भारत में लगातार छठा टेस्ट दिन है, जब उन्हें कोई खेल नहीं मिला है। इससे पहले सितंबर की शुरुआत में ग्रेटर नोएडा में निर्धारित अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट का पांचों दिन का खेल भी बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया था।
बंगलुरू में बारिश की शुरुआत सुबह सात बजे से हुई और पूरे दिन लगभग चलती रही। इससे पहले मंगलवार को भी लगातार हो रही बारिश के कारण अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया था। अंपायरों ने दोपहर बाद 2.30 बजे मैदान का निरीक्षण कर यह माना कि मैदान को खेल के लिए तैयार नहीं किया जा सकता है। अब यह टेस्ट मैच पांच की बजाय चार दिन का हो चुका है, जहां अगले दिन कम से कम 98 ओवर फेंके जाएंगे। इसके कारण मैच भी 9.30 की बजाय 9.15 पर शुरू होगा, जबकि टॉस 8.45 पर निर्धारित है। शाम को ओवर पूरा न होने पर खेल को आधे घंटे के लिए बढ़ाया जा सकता है।
यूं तो चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है और एक मिनट में लगभग 10 हज़ार लीटर पानी को ड्रेन कर सकता है, लेकिन एक और बाधा यह भी है कि खराब मौसम के कारण ब्रॉडकास्टर हॉकआई को भी फार्मेट करके नए मैच के लिए तैयार नहीं कर सके हैं। इसमें लगभग एक घंटा लग सकता है। पहले दिन के खेल को जब 2.30 बजे रद्द घोषित किया गया, तो बारिश और तेज हो गई।
बेंगलुरू के मौजूदा मौसम को देखते हुए बारिश के कारण आने वाले दिनों का खेल भी रद्द भी किया जा सकता है। वेदर रिपोर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में भी मौसम खराब रह सकता है। ऐसे में टेस्ट मैच के रिजल्ट पर भी गहरा असर देखन को मिल सकता है। मैच के रद्द होने की स्थिति में भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के सपने को प्रभावित कर सकता है।