न्यूज डेस्क
भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हराकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 11 गेंदों में ताबड़तोड़ 18 रन बनाए लेकिन वह एक बार फिर लंबी पारी खेलने में असफल रहे। ।
इस मुकाबले में टीम के उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह और संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पारी की शुरुआत करने उतरे गायकवाड़ ने इस मैच में 43 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने मध्यक्रम में 26 गेंदों में 40 रनों की तेज पारी खेलने के साथ स्कोर को गति देने का काम किया था।
वहीं अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू सिंह ने शिवम दुबे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 28 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 185 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रिंकू ने इस मैच में 21 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेली। आयरलैंड की तरफ से गेंदबाजी में बैरी मैकार्थी ने 2 जबकि मार्क अडायर, क्रेग यंग और बेंजामिन व्हाइट ने 1-1 विकेट हासिल किया।
आयरलैंड के सामने मैच जीतने के लिए 186 रनों का लक्ष्य था, लेकिन मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 152 रन बना सकी। आयरलैंड के लिए ओपनर एंड्र्यू बलबर्नी ने 51 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह को एक विकेट हासिल हुआ।
आयरलैंड की तरफ से बालबर्नी ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 51 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। मार्क एडेयर ने 15 गेंद में 23 रन की पारी खेली। हालांकि दूसरे छोड पर उनका साथ देने के लिए कोई भी बल्लेबाज टिक कर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। इस तरह जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया है। सीरीज का आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा।