पेरिस ओलंपिक 2024 में कल गुरुवार भारत के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों प्रकार की खबर लेकर आई थी।एक तरफ जहां भारत के युवा शूटर स्वप्निल कुसाले ने देश को पेरिस ओलंपिक 2024 में तीसरा पदक दिलाया तो वहीं दूसरी तरफ वहीं बैडमिंटन में मेंस डबल्स की जोड़ी सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने से चूक गई। भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं।भारत की झोली में तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं।
आज ओलंपिक का 7वां दिन है।भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर आज एक बार फिर एक्शन में दिखाई देंगी। मनु शूटिंग के 25 मीटर विमेंस क्वालीफाई के लिए मैदान पर उतरेंगी। इसके अलावा आज भारतीय एथलीट्स तमाम अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे, जिसमें कुल 2 मेडल आने की उम्मीद है।
पेरिस ओलंपिक में आज जूडो में तुलिका मान भारत की झोली में मेडल डाल सकती हैं।हालांकि उन्हें मेडल मैच के लिए पहले बाकी मैच खेलकर क्वालीफाई करना पड़ेगा।इसके अलावा तीरंदाजी में अंकिता भक्त और धीरज बोम्मदेवरा की मिक्स्ड टीम मेडल ला सकती है।यह भारतीय जोड़ी भारत के लिए पहला गोल्ड भी ला सकती है। हालांकि भारतीय जोड़ी को गोल्ड या फिर ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलने के लिए क्वालीफाई करना होगा।अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत के खाते में कितने मेडल आते हैं।