HomeखेलIND W vs SA W: शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट...

IND W vs SA W: शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं

Published on

न्यूज डेस्क
टीम इंडिया की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र महिला क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को रिकार्डों की झड़ी लगा दी, जिसमें एक दिन का सर्वोच्च स्कोर शामिल है। शेफाली ने सिर्फ 194 गेंद में 205 रन बनाये और स्मृति मंधाना (149) के साथ 292 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने पहले दिन चार विकेट पर 525 रन बनाए।

शेफाली ने आस्ट्रेलिया की अन्नाबेल सदरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फरवरी में 248 गेंद में दोहरा शतक जड़ा था। 20 वर्षीय शेफाली पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई। मिताली ने अगस्त 2002 में टांटन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 407 गेंद में 214 रन बनाए थे। भारत ने एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का 89 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा।

इंग्लैंड की महिला टीम ने 1935 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट पर 431 रन बनाए थे। शेफाली दोहरा शतक जमाने के तुरंत बाद आउट हो गई। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन था। अपना पांचवां टेस्ट खेल रही शेफाली ने 23 चौके और आठ छक्के लगाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली और मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के अनुभवहीन गेंदबाजों को खासी नसीहत दी। दोनों लंच तक स्कोर बिना किसी नुकसान के 130 रन तक ले गए। दोनों का शतक लगभग एक ही समय पर पूरा हुआ। मंधाना को डेल्मी टकर ने स्लिप में लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। मंधाना का भी टेस्ट क्रिकेट में यह सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 127 रन था। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए यह भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। महिला टेस्ट में किसी भी विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

विश्व रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया की एलए रीलर और डीए एनेट्स के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वेदरबी में 1987 में तीसरे विकेट के लिए 309 रन जोड़े थे। मंधाना की जगह आई सतीश शुभा 27 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गई। जेमिमा रौड्रिग्स (55) ने हालांकि शेफाली का बखूबी साथ दिया। तेजी से रन चुराने के प्रयास में आपस में तालमेल नहीं बैठ पाने से शेफाली रन आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर 42 और रिचा घोष 43 रन बनाकर क्रीज पर है। भारत महिला टेस्ट मैच में एक दिन में 500 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 98 ओवर में चार विकेट पर 525 रन हैं।

Latest articles

न बुलाने पर आते हैं, न पत्र का जवाब देते हैं, अब आयोग को दे रहे हैं धमकी, EC का जवाब

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की...

शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को नई दिल्ली स्थित...

भारत के लिए तोहफा या नई चुनौती? अमेरिका ने 25% टैरिफ पर लगाया ब्रेक!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत समेत कई देशों पर 25 फीसदी...

ओवल में आधे घंटे भी नहीं टिक सके भारतीय खिलाड़ी, 6 रन के अंदर गिरे चार विकेट

लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच...

More like this

न बुलाने पर आते हैं, न पत्र का जवाब देते हैं, अब आयोग को दे रहे हैं धमकी, EC का जवाब

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की...

शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को नई दिल्ली स्थित...

भारत के लिए तोहफा या नई चुनौती? अमेरिका ने 25% टैरिफ पर लगाया ब्रेक!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत समेत कई देशों पर 25 फीसदी...