न्यूज डेस्क
टी20 वर्ल्डकप के बाद अगले महीने जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम अगले महीने पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए जिंबाब्वे दौरे पर जाएगी। सीरीज 6 जुलाई से लेकर 16 तारीख तक खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए वर्ल्डकप में खेल रहे रोहित, विराट समेत ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रसंसकों को इस दौरे के लिए टीम का बेसब्री से इंतजार था। फैंस यह जानने को बेताब थे कि किन-किन वरिष्ठों को आराम दिया जाएगा और किन युवा खिलाड़ियों को जगह मिलती है क्योंकि वर्ल्डकप से पहले कई युवा आईपीएल में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद वर्ल्डकप टीम में जगह बनाने से वंचित रह गए थे।
इस दौरे के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। गिल भारत के ओवरऑल 46वें कप्तान बने हैं। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के 14वें कप्तान हैं।
उम्मीद के मुताबिक सीनियरों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव समेत कई वरिष्ठों को आराम दिया गया गया है। पहले इस बात की चर्चा थी कि हार्दिक पांड्या या सूर्यकमार यादव में से किसी एक को कप्तानी सौैंपी जाएगी, लेकिन इन दोनों ने भी दौरे से ब्रेक लेना ही उचित समझा। चलिए आपको बतातें हैं कि इस दौरे के लिए किन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने आखिरी बार 2022 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। टीम ने तीनों मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया था।