HomeखेलIND vs ZIM: भारत ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रन...

IND vs ZIM: भारत ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया,अभिषेक शर्मा ने जड़ा विस्फोटक शतक

Published on

न्यूज डेस्क
भारत ने दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। सीरीज के पहले मुकाबले में मिली अप्रत्याशित हार के एक दिन बाद ही उसी मैदान पर युवा टीम इंडिया की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। असमान उछाल वाली पिच पर एक समय भारत का स्कोर 10 ओवर में 74 रन था। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने गियर बदला और फिर रिंकू सिंह का भी तूफान देखने को मिला। भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन ठोक दिए। जवाब में जिम्बाब्वे के विकेट गिरने का सिलसिला पहले ही ओवर में शुरू हो गया। टीम की पारी 19वें ओवर में 134 रनों पर सिमट गई। भारत की इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 234 रन बनाए। इस मैदान पर यह किसी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने 229/2 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 134 रन ही बना सकी।

अभिषेक शर्मा पहले खिलाड़ी बने, जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक लगाया है। उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के की मदद से सिर्फ 47 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। अभिषेक और ऋतुराज गायकवाड की दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी हुई। रिंकू सिंह ने भी तूफानी पारी खेली। उन्होंने 22 गेंदों का सामना कर 48 रन बनाए।


रिंकू भले ही फिफ्टी से चूक गए, लेकिन उन्होंने सूर्यकुमार के दो रिकॉर्ड तोड़ डाले। रिंकू 20वें ओवर में सबसे शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने अंतिम ओवर में 336.36 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। सूर्या 321.43 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर चुके हैं। वहीं, रिंकू टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19-20 ओवरों के दौरान भारत के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 48 गेंदों में 17 सिक्स ठोके हैं। सूर्या (45 गेंदों में 14 सिक्स) को पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।

235 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बॉब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय 5 ओवर में महज 48 रन पर उसके 4 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जिम्बॉब्वे की पूरी बल्लेबाजी लाइनअप भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई। उसके 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, इनमें से 3 तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। कुल मिलाकर पूरी टीम 18.2 ओवर में 134 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से मुकेश कुमार, आवेश खान ने 3-3 विकेट झटके, जबकि रवि बिश्नोई को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली।

Latest articles

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

चीन की विस्तारवादी नीति पर पीएम मोदी का निशाना

    इंडिया गठबंधन विशेषकर कांग्रेस पार्टी के नेता अक्सर पीएम मोदी पर चीन के मामले...

हरियाणा चुनाव : लालू यादव के दामाद चिरंजवी राव को कांग्रेस ने बनाया रेवाड़ी से उम्मीदवार 

न्यूज़ डेस्क राजद प्रमुख लालू यादव के दामाद चिरंजवी राव रेवाड़ी से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस...

More like this

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

चीन की विस्तारवादी नीति पर पीएम मोदी का निशाना

    इंडिया गठबंधन विशेषकर कांग्रेस पार्टी के नेता अक्सर पीएम मोदी पर चीन के मामले...