न्यूज डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहले मैच को सूर्यकुमार यादव की टीम ने 61 रनों से आसानी से जीत लिया। इसके बाद दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट कि रोमांचक जीत मिली। तीसरे मैच में भारत ने दमदार वापसी करते हुए 11 रनों से जीत हासिल की। अब चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका सीरीज बचाने उतरेगी तो भारत की नजरें सीरीज जीतने पर होंगी।
भारतीय टीम के लिए रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म परेशानी में डाल सकता है। संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों के अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है। भारत फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन 3-1 से जीतने के लिए बल्लेबाजों पर अहम जिम्मेदारी होगी।
भारत के लिए वांडरर्स का मैदान हमेशा से भाग्यशाली रहा है, जहां उसने 2007 में पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 विश्व कप जीता था। एक साल पहले पिछली टी-20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई थी। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने 16 में से 13 मैच जीते हैं और इस बार वह शृंखला जीतकर लौटना चाहेंगे। पिछली बार शृंखला 1-1 से ड्रॉ रही थी। चूंकि एक मैच बारिश की भेंट हो गया था। टी-20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार रिंकू सिंह का फॉर्म भी चिंता का सबब है, जो पिछले कुछ महीने से अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं।
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल।
दक्षिण अफ्रीका : एडन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।