HomeखेलIND vs PAK:एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत का सामना पाकिस्तान से,...

IND vs PAK:एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत का सामना पाकिस्तान से, सुमित व अभिषेक पर होंगी निगाहें

Published on

न्यूज डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार फैंस को हरदम रहता है। भले ही ये मुकाबला किसी भी खेल का हो। दोनों देश के फैंस हर हाल में अपनी टीम को मैच जीतते हुए ही देखना चाहते हैं। ऐसे में आज जब दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ चीन में खेली जा रही एशियन ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में आपस में भिड़ेगी तो फैंस चाहेंगे कि इसमें उनकी टीम को जीत मिले।

मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में दोपहर 1:15 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम इस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय है। टीम ने अपने सभी 4 मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान 4 में से 2 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।

मौजूदा फॉर्म की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। हांगझोउ एशियन गेम्स में पिछले साल भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था। उससे पहले चेन्नई में एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर 4-0 से जीत दर्ज की थी। जकार्ता में 2022 एशिया कप में युवा भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 1-1 से ड्रॉ पर रोका, जबकि 2021 एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी ढाका में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 गोल किए हैं, जबकि पाकिस्तान के लिए अर्सलान कादरी ने 4 गोल किए हैं।

भारत की टीम

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), अभिषेक, अली आमिर, अरिजीत सिंह हुंदल, सूरज करकेरा (गोलकीपर), पाल राज कुमार, कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), विवेक सागर प्रसाद, राहील मोहम्मद, अमित रोहिदास, संजय, नीलकंठ शर्मा, गुरजोत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, उत्तम सिंह, विष्णुकांत सिंह, सुमित।

पाकिस्तान की टीम

अब्दुल रहमान, अहमद अजाज, अली गजनफर, बट अम्माद (कप्तान), हम्मादुदीन मुहम्मद, हयात जिक्रिया, खान अब्दुल्ला इश्तियाक (गोलकीपर), खान सुफियान, लियाकत अरशद, महमूद अबू, नदीम अहमद, कादिर फैसल, राणा वहीद अशरफ, रज्जाक सलमान, रूमन, शाहिद हन्नान, शकील मोईन, उर-रहमान मुनीब (गोलकीपर)।

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...