HomeखेलIND vs IRE : टी20 वर्ल्डकप में भारत ने जीता पहला मैच,...

IND vs IRE : टी20 वर्ल्डकप में भारत ने जीता पहला मैच, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने बनाए कई रिकॉर्ड

Published on

न्यूज डेस्क
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया। न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय तेज गेंदबाजों ने आयरलैंड की टीम को 96 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने 13वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने तीन रिकॉर्ड बनाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 600 सिक्स, सबसे कम गेंदों में 4 हजार रन और टी-20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे किए। आयरिश टीम को पहली ओवर में की गई गलती भारी पड़ी, जब स्लिप में बालबर्नी ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई। 16 ओवरों में पूरी टीम 96 रन पर ऑलआउट हो गई। एक वक्‍त पर ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड मैच में 60 रन भी नहीं बना पाएगा। 50 रन पर ही टीम ने अपने आठ विकेट गंवा दिए थे। नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आए गैरेथ डेलानी ने टीम की लाज बचा ली। टी20 वर्ल्‍ड कप में आयरलैंड का सबसे छोटा स्‍कोर 68 रन है। गैरेथ डेलानी ने इस मैच में 14 गेंदों पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। नौवें विकेट के लिए उन्‍होंने जोशा लिटल के साथ मिलकर 27 रन की साझेदारी की। नंबर-9 के बल्लेबाज लिटल ने खुद 13 गेंदों पर 14 रन का योगदान दिया। जिसकी मदद से जैसे-तैसे आयरलैंड ने 96 रन बनाने में सफल रहा। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने इस मैच में तीन विकेट लिए। बुमराह और अर्शदीप को भी दो-दो विकेट मिले।

97 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी खास अच्‍छी नहीं रही। रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए विराट कोहली महज एक रन के निजी स्‍कोर पर कैच आउट हो गए। फिर हिटमैन का साथ निभाने के लिए नंबर-3 पर ऋषभ पंत 36 (26) आए। 22 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद दोनों ने 54 रन की शानदार साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने चार चौकों और तीन छक्‍कों और 140 से ज्‍यादा की स्‍ट्राइकरेट से 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। इसके बाद रोहित कोहनी में गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर वापस डगआउट लौट गए।

फिर पंत का साथ निभाने के लिए सूर्यकुमार यादव और महज दो रन बनाने के बाद बड़ा शॉर्ट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। नए बल्लेबाज शिवम दुबे ने दो गेंद खेलकर एक भी रन नहीं बनाया। अंत में ऋषभ पंत ने 13वां ओवर डाल रहे बैरी मैकार्थी की दूसरी बॉल पर स्कूप खेलकर सिक्स जमाया। इसी सिक्स के साथ भारतीय टीम ने यह मुकाबला 46 बॉल रहते 8 विकेट से जीत लिया है। पंत 36 रन पर नाबाद लौटे।

Latest articles

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...

पावर बैंक में दिख रहे ये संकेत तो समझिए बन चुका है टाइम बम हो सकता है बड़ा हादसा

आज के समय में पावर बैंक हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन...

More like this

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...