न्यूज डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ और मजबूत कर दी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन की बढ़त कायम करने के बाद अपनी कुल बढ़त 296 कर दी है। भारत को मैच में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे छह विकेट जल्दी चटकाने होंगे और फिर बल्लेबाजी में प्रभावी प्रदर्शन करना होगा। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मार्नस लाबुशेन 41 और कैमरून ग्रीन सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

इससे पहले भारत के लिए अजिंक्य रहाणे 89 और शार्दुल ठाकुर 51 की अद्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत मैच में वापसी करने में सफल रहा। रहाणे ने 89 रनों की अपनी पारी में 129 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौक्के और एक शानदार छक्का जड़ा तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने 51 रन की अपनी पारी में 109 गेंद खेलते हुए छह चौक्के जड़े। शार्दुल ने ओवल के मैदान पर अपनी तीसरी पारी में तीसरा अद्धशतक जड़ा।
दूसरी पारी में गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शानदार लय में नजर आए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 41 रन देकर एक विकेट झटका। दिन के तीसरे सत्र में उमेश यादव ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा। रवींद्र जडेजा को दो सफलताएं हासिल हुई।

भारत को मैच में बने रहने के लिए चौथे दिन कंगारुओं को 350 से कम के स्कोर पर रोकना होगा, उससे ज्यादा स्कोर होने पर टीम के जीतने के मौके कम होते चले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को समेटने के बाद टीम इंडिया के शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलानी होगी।
