न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर चौथी बार अंडर 19 विश्व कप पर कब्जा जमाया। रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने कंगारू ने वर्ल्ड कप फाइनल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 254 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल होने के कारण पूरी टीम 174 पर ढ़ेर हो गई और 79 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के साथ टीम इंडिया छठवीं बार विश्व कप जीतने से चूक गई। तीन महीने के अंदर भारत ने दूसरा फाइनल मैच गंवा दिया है। टीम इंडिया को दोनों बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वलर््ड कप में हार मिली है । पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि अंडर.19 विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया का चौथा खिताब है। इससे पहले वह 1988, 2002 और 2010 में भी खिताब जीत चुके हैं। 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंडर.19 विश्व कप का खिताब जीता है। भारत पांच बार की चैंपियन है। उसने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब पर कब्जा जमाया था। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लगातार दूसरा अंडर.19 विश्व कप जीतने के इरादे को भी ध्वस्त कर दिया।