न्यूज डेस्क
भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला जीत लिया है। 189 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने पांच विकेट शेष रहते प्राप्त किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया।
टीम इंडिया की इस शानदार जीत में केएल राहुल का अहम योगदान रहा। उन्होंने टीम के लिए 91 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन की नाबाद जुझारू अर्द्धशतकीय पारी खेली। केएल राहुल की एकदिवसीय मैचों में यह 13वीं अर्द्धशतकीय पारी है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। जडेजा ने 69 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 45 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 35.4 ओवर में 188 रनों पर सिमट गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने एक समय 39 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। मगर भारतीय ओपनर केएल राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच जिताऊ नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई। उनका साथ रवींद्र जडेजा ने दिया। जडेजा ने 69 बॉल पर 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। राहुल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 123 गेंद पर 108 रनों की नाबाद साझेदारी की।