न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है। टीम इंडिया इस मैच में तीन रन से हार गई। जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। उसने पहला मैच छह विकेट से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और सीरीज का आखिरी मुकाबला दो जनवरी को खेला जाएगा।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 258 रन बनाए। जवाब नें भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट खो कर 255 रन ही बना सकी। फीब लीचफिल्ड (63), एलिस पेरी (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, एनाबेल सदरलैंड को 3 विकेट मिले। भारत से दीप्ती शर्मा ने 5 विकेट लिए और ऋचा घोष 96 रन बना कर शतक चूक गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत कप्तान एलिसा हीली और फीब लीचफिल्ड ने की। हीली 13 रन बना कर पैवेलियन लौटी, वे पूजा वस्त्राकर का शिकार बनी। तीसरे नंबर पर एलिस पेरी आई और फीब के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी हुई। 24वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने पेरी का विकेट ले कर इस साझेदारी को तोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पेरी ने 50 रन का योगदान दिया। तीसरा विकेट बेथ मूनी के रूप में गिरा, वे 10 रन बना कर आउट हुई। फीब 98 बॉल में 63 रन बना कर आउट हुई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया कोई भी बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहा। ताहलिया मैक्ग्रा 24 रन, एश्ले गार्डनर दो रन, एनाबेल सदरलैंड 23 रन और जॉर्जिया वेयरहम 22 रन बना कर पवेलियन लौटी। एलाना किंग ने आखिर में कुछ शॉट्स खेले और 17 बॉल में 28 रन बनाए। किम गार्थ 11 रन बना कर उनके साथ नाबाद रहीं।
गेंदबाजी में भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लिए। उन्होने एलिस पेरी को श्रेयांका पाटिल के हाथों कैच करवाया। इसके बाद बेथ मूनी को एलबीडब्ल्यू और ताहिलीया मैक्ग्रा को बोल्ड किया। वहीं, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम दीप्ती की बॉल पर कैच थमा बैठी। पूजा वस्त्राकर, श्रेयांका पाटिल और स्नेह राणा को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआत ठीक नहीं रही। यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की। भाटिया 14 और मंधाना ने 34 रन बनाए। तीसरे नंबर पर ऋचा घोष और चौथे नंबर पर आई जेमिमा रोड्रिग्ज ने टीम को मजबूती दी। दोनों के बीच 88 रन की साझेदारी हुई। जेमिमा 44 रन बना कर आउट हुई। जेमिमा ने 3 चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर 05 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद 44वें ओवर में ऋचा घोष के विकेट का पतन हुआ, जिन्होंने 13 चौकों की मदद से 96 रन स्कोर किए। ऋचा के विकेट से बाद टीम इंडिया बैकफुट पर आई जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए। भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी, जिसे भारतीय बल्लेबाज़ पूरा करने में नाकाम रहीं और मैच गंवा दिया।ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके। उन्होंने 9 ओवर में 47 खर्चे। इसके अलावा जोर्जिया वेहरम ने 2 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान जॉर्जिया ने 7 ओवर में 39 रन दिए। वहीं ऐलान किंग, किम गार्थ और एश्ले गार्डनर को 1-1 सफलता मिली।