न्यूज डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है, इस मैच के बीच में अभी काफी समय बचा हुआ है। दोनों टीमें जमकर एडिलेड टेस्ट की तैयारी कर रही है। वहीं अब दूसरे मैच से भी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के बाहर रहने की रिपोर्ट सामने आ रही है।
दरअसल पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान शुभमन गिल के अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके चलते उनको पहले टेस्ट मैच से भी बाहर रहना पड़ा था। इसके बाद अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि एडिलेड टेस्ट से पहले होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में भी गिल शामिल नहीं हो पाएंगे। जिसके चलते एडिलेड टेस्ट में भी गिल के खेलने पर संशय बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिल का अभ्यास मैच में खेलना मुश्किल है और उनके एडिलेड टेस्ट में खेलने पर भी संशय पैदा हो गया है। गिल को कुछ सप्ताह तक आराम की सलाह दी गई है और चयन से पहले उन्हें कुछ मैच अभ्यास की जरूरत होगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि चोट के कारण मेडिकल विशेषज्ञों ने गिल को 10 से 14 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। इस कारण वह अभ्यास मैच भी नहीं खेलेंगे और दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना मुश्किल है। देखना होगा कि किस तरह उनकी चोट ठीक होती है।
गिल ने अब तक नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू नहीं किया है। जब तक गिल नेट अभ्यास शुरू नहीं करते हैं, तब तक टीम प्रबंधन उन्हें लेने का जोखिम नहीं उठाएगा। अगर गिल दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो गए थे तो ध्रुव जुरेल का बाहर बैठना तय है। दूसरे मैच को शुरू होने में अभी समय है और आने वाले दिनों में देखना होगा कि गिल की चोट कितनी ठीक हुई है।