न्यूज डेस्क
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टी में सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर दिया। भारत से मिले 161 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने 53 रन की दमदार पारी खेली। उन्होंने टी-20 करियर का 8वां पचासा जड़ा। अय्यर के अलावा, जितेश शर्मा ने 24 और अक्षर पटेल ने 31 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया से बेन ड्वारशस और जेसन बेहरनडर्फ को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम के लिए बेन मैकडरमॉट ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। ट्रेविस हेड ने 28 और मैथ्यू वेड ने 22 रन बनाए। टिम डेविड 17 और मैथ्यू शॉर्ट 16 रन बनाकर आउट हुए। एरॉन हार्डी छह और जोश फिलिप चार रन ही बना सके। भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।
मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। कप्तान मैथ्यू वेड 12 गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे थे। उनका साथ दे रहे थे नाथन एलिस। ओवर की पहली दो गेंद अर्शदीप ने डॉट कराईं, इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने वेड को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करा दिया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अगली तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन ही बन पाए। सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ दी सीरीज अवार्ड दिया गया। वहीं मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ दी मैच का अवार्ड मिला।