न्यूज डेस्क
टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 295 रनों से करारी शिकस्त दी है। भारत ने मेजबान टीम के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा था। इस विशाल स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे दिन आखिरी सत्र में 238 रनों पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने पर्थ में साल 2008 के बाद टेस्ट जीत हासिल की है। दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। उसने इससे पहले 4 मैच खेले थे और सभी में जीत हासिल की थी। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले 222 रन की सबसे बड़ी जीत थी, जब टीम ने 1977 में मेलबर्न में कंगारुओं को हराया था।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। ट्रैविस हेड (89) ने अर्धशतक लगाया। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहले पारी में 5 विकेट लिए थे।
बता दें कि भारत ने पहली पारी में 150 रन ही बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ही ढेर कर दिया था। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने नाबाद 100 और केएल राहुल ने 77 रन बनाए।
पर्थ मैच जीतने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन के पॉइंट्स टेबल में फिर टॉप पर पहुंच गया है। टीम के अब 61.11% पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम (57.69%) दूसरे नंबर पर खिसक गई है।