न्यूज डेस्क
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप शुरू होने से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। आईसीसी ने एक एसोसिएट-संचालित फ्रेंचाइजी लीग को लिस्ट ए का दर्जा दे दिया है। ये क्रिकेट लीग और कोई नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) है। एमएलसी आईसीसी से लिस्ट ए का दर्जा प्राप्त करने वाली दूसरी एसोसिएट-संचालित फ्रेंचाइजी प्रतियोगिता बन गई है, इससे पहले यूएई के आईएलटी-20 ने भी लिस्ट ए का दर्जा प्राप्त किया था। आईसीसी के इस कदम से एमएलसी आधिकारिक टी20 लीग और अमेरिका का पहला विश्व स्तरीय घरेलू टूर्नामेंट बन गया है। इसका दूसरा सीजन टी20 वर्ल्ड कप के बाद 5 जुलाई से खेला जाएगा।
लिस्ट-का का दर्जा मिलने का मतलब है कि अब एमएलसी को आधिकारिक टी20 लीग के रूप में मान्यता दी जाएगी, जिसमें टूर्नामेंट खेलने के रिकॉर्ड अब आधिकारिक फॉर्मेट के आंकड़ों के रूप में गिने जाएंगे। इससे पहले इस लीग में बनने वाले रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में नहीं जोड़ जाते थे। टूर्नामेंट के निदेशक जस्टिन गेल ने कहा कि हम इस खबर से बहुत उत्साहित हैं क्योंकि यह टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के मानक और उच्च गुणवत्ता की मान्यता है। मैं आईसीसी का आभारी हूँ कि उसने इस पर विचार करने के लिए समय निकाला।
बता दें एमएलसी को आधिकारिक दर्जा मिलने का अर्थ है कि इससे स्थानीय अमेरिकी खिलाड़ियों और खेल के उभरते सितारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही देश में घरेलू प्रतिभाओं के विकास को बढ़ावा मिलेगा।