HomeखेलICC Test Rankings: टॉप 10 में ऋषभ पंत की दमदार एंट्री, जायसवाल-अश्विन...

ICC Test Rankings: टॉप 10 में ऋषभ पंत की दमदार एंट्री, जायसवाल-अश्विन ने लगाई छलांग, कोहली-रोहित फिसले

Published on

न्यूज डेस्क
आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा को तगड़ा नुकसान हुआ है। वहीं यशस्वी जायसवाल को बंपर फायदा हुआ है। भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में अपना शानदार प्रदर्शन के दम पर ताजा आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वहीं विराट कोहली, जो पहली पारी में विफल रहे थे और चेन्नई टेस्ट में केवल 23 रन बना पाए, उन्हें रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

लगभग दो साल बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत लंबी छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। आईसीसी की रैंकिंग में पंत 731 रेटिंग अंक के साथ सीधे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जयसवाल को एक पायदान का फायदा हुआ है वह 751 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं। जो रूट इस सूची में 899 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। केन विलियमसन 852 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। डैरिल मिचेल (760 अंक) के साथ तीसरे और स्टीव स्मिथ (757 अंक) चौथे स्थान पर हैं। सातवें स्थान पर 728 अंक के साथ उस्मान ख्वाजा है। आठवें स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पर है।

आईसीसी की इस सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की रैंकिंग में बड़ी गिरावट देखेने को मिली है। वह पांचवें स्थान नीचे खिसक कर 10वें पायदान पर आ गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाने वाले शुभमन गिल पांच पायदान ऊपर चढ़ कर 14वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में सबसे बड़ा उछाल जयसूर्या ने लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले गेंदबाज अब पांच स्थान ऊपर चढ़कर आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ट गेंदबाजी की रैंकिंग में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा है। चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट लेने वाले आर अश्विन पहले स्थान पर हैं। इसके बाद जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। बुमराह के बाद जॉश हेजलवुड, पैट कमिंस और कगिसो रबाडा का नाम आता है। इसके बाद छठे स्थान पर रवींद्र जडेजा पहुंच गये हैं।

इसके अलावा अश्विन और जडेजा को ऑल-राउंडर की रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। जडेजा ने ऑल-राउंडरों की रैंकिंग में टॉप पर अपनी पकड़ मजबूत की है। जडेजा करियर बेस्ट 475 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर हैं जबकि अश्विन 370 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Latest articles

Womens Asian Champions Trophy 2024 Final:भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रचा इतिहास, चीन को 1-0 से हराया

न्यूज डेस्क भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी...

Weather Report: दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, जाने अपने राज्य का हाल…

न्यूज डेस्क उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है।...

प्रकृति भारतम्

उदय भारतम् पार्टी का मूल उद्देश्य भारत के प्राचीन गौरव से न सिर्फ देश...

More like this

Womens Asian Champions Trophy 2024 Final:भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर रचा इतिहास, चीन को 1-0 से हराया

न्यूज डेस्क भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी...

Weather Report: दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे और ठंड का डबल अटैक, जाने अपने राज्य का हाल…

न्यूज डेस्क उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है।...