नई दिल्ली: विश्व चैंपियन फ्रांस लगातार दो विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली दुनिया की पांचवी टीम बन गई है। गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस की कप्तानी में खेल रही फ्रांस ने विश्वकप का पहला सेमीफाइनल खेल रही मोरक्को को 2—0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई,जहां उसका मुकाबला 18 दिसंबर को अर्जेंटीना के साथ होगा।
1998 और 2018 की चैंपियन फ्रांस के लिए गोल पहले हॉफ के पांचवें मिनट में थियो हर्नाडेज और दसरे हॉफ के 79वें मिनट में कोलो मुआनी ने किया। फ्रांस ने विश्वकप के चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। 2006 में उसे फाइनल में इटली के हाथों हार मिली थी।
म्बापे ने निभाई गोल में भूमिका
मोरक्को के खिलाफ इस विश्वकप में अबतक किसी भी विपक्षी टीम के फुटबालर ने गोल नहीं किया था। कनाडा के मैच में उसके खिलाफ गोल हुआ था लेकिन यह गोल आत्मघाती था, लेकिन फ्रांस ने उसके रक्षण की दीवार को भेद दिया। म्बापे ने कोई गोल तो नहीं किया लेकिन दोनों गोल में उनकी भूमिका रही। पांचवे मिनट में उन्होंने दो बार गोल का प्रयास किया। गेंद गोलगीपर से रिबाउंड होकर हर्नाडेस के पास आयी और उन्होंने गोल कर दिया।
फाइनल में अर्जेंटीना से होगी भिडंत
मोरक्को को हराकर फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली फ्रांस की टीम की अब अर्जेंटीना के साथ खिताबी भिंडत होगी। फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हराया था।