भारत ने तीसरा मुकाबला गंवाकर टी 20 सीरीज पर कब्जा करने का मौका खो दिया है।तीसरे टी 20 मैच में भारत को राजकोट में इंग्लैंड के हाथों 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा।भारत की बल्लेबाजी लचर रही, जिसकी वजह से यह मुकाबला हाथ से निकल गया। टीम इंंडिया के पास इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का मौका था, लेकिन राजकोट के मैदान में मिली इस हार के बाद भारत का इंतजार अब और आगे बढ़ गया है। भारत टी 20 के 5 मैचों की इस सीरीज पर कब्जा कर पाता है या नहीं इसे देखने के लिए अब सब की निगाहें 31 जनवरी को होने वाले चौथे मुकाबले पर है।
भले ही राजकोट के मैदान में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की पारी को सस्ते में समेटने का प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद इंगलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए।इस तरह भारत को इंग्लैंड से इस मुकाबला को जीतने के लिए 20 ओवर में 172 रन बनाने का लक्ष्य मिला। इस मैच में मोहम्मद शमी की टीम वापसी भी हुई थी,उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी भी की लेकिन एक भी विकेट चटका पाने में वे नाकाम रहे।
इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर इस मैच में भी अच्छा बल्लेबाजी करने के मामले में फेल हो गए । इस सीरीज में अब तक उनका बल्ला नहीं चला है। तीसरे टी 20 में संजू सैमसन 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।इसके बाद क्रीज पर अभिषेक शर्मा का साथ देने कप्तान सूर्य कुमार यादव आए। सूर्य कुमार का बल्ला पिछले मैच की ही तरह इस बार भी नहीं चला।इस बीच टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा के रूप में दूसरा झटका लग गया,जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 14 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद दूसरे टी 20 का हीरो तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए,जिन्होंने पिछले मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।भारत का तीसरा विकेट कप्तान सूर्य कुमार यादव के रूप में गिरा। सूर्य कुमार 7 गेंद पर 14 रन बनाकर ही आउट हो गए।इसके बाद नये बल्लेबाज के रूप में हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए ।इस समय भारत को जीत के लिए 123 रनों की जरूरत थी।इस समय भारत को एक और बड़ा झटका तब लगा जबकि पिछली कई पारियों से नॉट आउट चल रहे तिलक वर्मा को आदिल राशिद ने आउट कर दिया। तिलक 18 रन बनाकर आउट हो गए।इस समय भारत को जीत के लिए 48 गेंद पर 87 रनों की जरूरत थी।इस समय हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी क्रीज पर थी।इस जोड़ी ने भारत की पारी को संभालने का प्रयास किया,लेकिन जब टीम इंडिया को 24 गेंद पर 64 रनों की जरूरत थी, तब वॉशिंगटन सुंदर भी आउट हो गए और क्रीज पर हार्दिक पांड्या का साथ देने पहले अक्षर पटेल आए और उसके बाद ध्रुव जुरैल आए,लेकिन कोई भी अपना करिश्माई खेल नहीं दिखा पाए और भारत 20 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट पर 145 रन ही बना पाई और 26 रनों से यह मैच हार गई।