न्यूज डेस्क
आईपीएल 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपर किंग्स को यह जीत लगातार दो मैच हारने के बाद मिली है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी जो फैसला बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं गया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज पूरे ओवर खेले बिना ही 134 रन पर ऑलआउट हो गए। हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं, जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही और उसने महज 40 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। दिलचस्प बात यह रही कि सभी तीन विकेट तुषार देशपांडे ने अपने नाम किए। तुषार ने इस मैच में गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। तुषार देशपांडे ने पावरप्ले में चेन्नई की तीन सफलता दिलाई। वह इस सीजन पहले छह ओवर में तीन विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। तुषार से पहले राजस्थान रॉयल्स के ट्रेंट बोल्ट और संदीप वारियर भी ऐसा कर चुके हैं।
चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 54 गेंद में 98 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं डेरिल मिचेल के बल्ले से 32 गेंद में 52 रन की पारी निकली। उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जमाया।
शिवम दुबे ने 20 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका जमाया और नाबाद 39 रन की पारी खेली। धोनी 5 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली।