नई दिल्ली: इंग्लैंड ने मंगलवार को कराची में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3—0 से अपने नाम कर दिया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का पहली बार अपनी सरजमीं पर क्लीन स्वीप हुआ है।
इंग्लैंड ने चौथे दिन के पहले सत्र में जब अपनी पारी शुरू की तो उसे जीत के लिए मात्र 55 रनों की जरूरत थी,जो उसने मात्र 38 मिनट के खेल में ही बना लिये। बेन डकेट ने 82 रनों की पारी खेली और वे नाबाद रहे। उनके साथ कप्तान बने स्टोक्स ने 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह इग्लैंड ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में एक दिन से अधिक समय शेष रहते हुए जीत दर्ज की।
इस शानदान जीत के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत मिलने के बाद मंगलवार को कप्तान बेन स्टोक्स के नेतृत्व कौशल की तारीफ करते हुए कहा कि वह और बेहतर होंगे। मैकुलम ने कहा कि बने स्टोक्स ने मैदान में अंदर और बाहर अपने प्रभाव से अीम में पिछले एक साल में कई बदलाव किए। वह और बेहतर से बेहतरीन होंगे। यह देखना अद्भुत होगा।