न्यूज डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में तभी खेल सकता है। जब उसे हाइब्रिड मॉडल पर करवाया जाए या फिर पूरा टूर्नामेंट ही किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया जाए। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को सिरे से नकार दिया है। अभी तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल भी आईसीसी ने जारी नहीं किया है। अब इस टूर्नामेंट को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच मतभेद चल रहा है। जिसको लेकर अब आईसीसी ने 26 नवंबर को एक आपात बैठक बुलाई है। दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए आईसीसी नई योजना बना रही है। आईसीसी द्वारा बुलाई गई बैठक में बीसीसीआई और पीसीबी के अलावा, आईसीसी बोर्ड के सभी सदस्यों के भी वर्चुअल मीटिंग का हिस्सा होने की उम्मीद है। जहां तक विवाद की बात है बीसीसीआई की भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने की कोई योजना नहीं है, जबकि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर सहमत नहीं होने पर अड़ा हुआ है।
इससे पहले आईसीसी ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए भारत के खिलाफ किसी भी बयानबाजी करने से बचने के लिए कहा था। इसके अलावा आईसीसी ने ये भी साफ कर दिया था कि टीम इंडिया के बिना कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट संभव नहीं है। अब ऐसे में आईसीसी एक बार फिर से पीसीबी के सामने हाइब्रिड मॉडल की पेशकश कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेलती हुई दिखाई देगी।