HomeखेलAUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को...

AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया, दो मैचों की श्रृंखला में बनायी 1-0 की बढ़त

Published on

न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दस विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में कुल 188 रन बनाए। जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए और 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त भी हासिल की। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके और टीम के सभी खिलाड़ी 120 रन बनाकर आउट हो गये और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 26 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने आसानी से बिना किसी विकेट के हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली, उन्हें शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 13 रन, तेजनारायण चंद्रपॉल छह रन, एलिक एथनाजे 13 रन, केवम हॉज 12 रन, जस्टिन ग्रीव्स पांच रन, जोशुआ डा सिल्वा छह रन, अल्जारी जोसेफ 14 रन, गुडाकेश मोती एक रन और शामार जोसेफ 36 रन बनाकर आउट हुए थे। कर्क मैकेंजी ने 50 रन की पारी खेली। वहीं, केमार रोच 17 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने चार-चार विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को एक-एक विकेट मिला।

वेस्टइंडीज की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 283 रन पर खत्म हुई। पहली बार ओपनिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ 12 रन, उस्मान ख्वाजा 45 रन, मार्नस लाबुशेन 10 रन, कैमरन ग्रीन 14 रन, मिचेल मार्श पांच रन, एलेक्स कैरी 15 रन, मिचेल स्टार्क 10 रन, कप्तान पैट कमिंस 12 रन और नाथन लियोन 24 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने 134 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया को 95 रन की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू कर रहे शामार जोसेफ ने पांच विकेट झटके। वहीं, केमार रोच और जस्टिन ग्रीव्स को दो-दो विकेट मिले। अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट लिया।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 120 पर खत्म हुई। ब्रेथवेट एक रन और चंद्रपॉल-अथानाजे खाता भी नहीं खोल सके। कर्क मैकेंजी 26 रन, केवेम हॉज तीन रन, ग्रीव्स 24 रन, जोशुआ डा सिल्वा 18 रन, अल्जारी जोसेफ 16 रन, मोती तीन रन और जोसेफ 15 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड पांच विकेट और स्टार्क-लियोन ने दो-दो विकेट लिए। ग्रीन ने एक विकेट लिया। 26 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। ख्वाजा नौ रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। स्टीव स्मिथ 11 रन और लाबुशेन एक रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला ब्रिस्बेन में 25 जनवरी से खेला जाएगा।

Latest articles

अजय देवगन ने दृश्यम 3 की कहानी को किया अप्रूव,जल्द ही शुरू होगी इसकी शूटिंग

साल 2015 में अजय देवगन फिल्म दृश्यम में विजय सलगांवकर के रूप में बड़े...

पाकिस्तान को परास्त कर एक रिकॉर्ड बनाने को बेताब,विराट कोहली की विशेष तैयारी

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बस एक दिन बचा है।...

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पीएम मोदी के प्रधान सचिव

पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान...

 24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र, अरविंदर लवली बने प्रोटेम स्पीकर

दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है,जिसमें यह बताया...

More like this

अजय देवगन ने दृश्यम 3 की कहानी को किया अप्रूव,जल्द ही शुरू होगी इसकी शूटिंग

साल 2015 में अजय देवगन फिल्म दृश्यम में विजय सलगांवकर के रूप में बड़े...

पाकिस्तान को परास्त कर एक रिकॉर्ड बनाने को बेताब,विराट कोहली की विशेष तैयारी

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए बस एक दिन बचा है।...

पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पीएम मोदी के प्रधान सचिव

पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान...