न्यूज डेस्क
एशिया कप 2023 को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में एशिया कप के वेन्यू को लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद खड़ा हो गया है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब चल रहे हैं। अक्टूबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही हैं की एशिया कप 2023 को रद्द कर दिया जाएगा। बीसीसीआई ने एशिया कप का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू करवाने के लिए बोला था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे इंकार कर दिया।
पीसीबी ने पाकिस्तान में टूर्नामेंट की मेजबानी के अलावा किसी भी दूसरे विकल्प को खारिज कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अगर इस मुद्दे को अभी हल नहीं किया गया, तो यह 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करते समय समस्या पैदा कर सकता है।
बता दें कि बीसीसीआई एशिया कप के संभावित रद्द होने के लिए भी तैयार है। बोर्ड 5 देशों के एक टूर्नामेंट को एशिया कप के विंडो में कराने पर सोच विचार कर रही है। एशिया कप 2023 का शेड्यूल सितंबर में खेला जाना है, लेकिन अभी तक ऑफिशियल तौर पर कोई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि अगर एशिया कप 2023 रद्द होता है तो पीसीबी साल 2025 में चैंपियनंस ट्रॉफी को होस्ट करने में मुश्किल हो सकती है।