न्यूज डेस्क
भारत ने मंगलवार को श्रीलंका को एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में 41 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपने दूसरे सुपर-4 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
एक समय श्रीलंका ने 37.2 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाकर भारतीय टीम की धड़कनें बढ़ा दी थीं, लेकिन जडेजा ने धनंजय डिसिल्वा (41) को कैच आउट कराकर मैच को को एक बार फिर भारत के पक्ष में कर दिया।
धनंजय ने गेंदबाजी में हीरो रहे दुनिथ नेतमिका वेलालागे के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। इसके बाद श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रनों पर आलआउट हो गई। पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले कुलदीप ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। तेज गेंदबाज बुमराह व जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। सुपर 4 में भारत का अगला मैच शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा।
श्रीलंका की हार के बावजूद ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेल्लालागे ने 10 ओवर में 40 रन पर पांच विकेट लिए। वहीं, बल्ले से 66 गेंदों में 42 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था।
20 साल के बाएं हाथ के आर्थोडाक्स स्पिनर दुनित नेतमिका वेल्लालगे ने अपने हरफनमौला खेल से सभी को प्रभावित किया। पिछले 12 वनडे में 13 विकेट लेने वाले इस स्पिनर ने एशिया कप के सुपर-4 में पांच भारतीय बल्लेबाजों शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को पवेलियन पहुंचाया। इसके बाद बल्लेबाजी में 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर प्रसंसकों का दिल जीत लिया।