न्यूज डेस्क
एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने बाद सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान रोहित शर्मा को भारी पड़ा। टीम इंडिया में एक साथ किये गये पांच बदलाव की वजह से भी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है उसे चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। बांग्लादेशी कप्तान ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। जबकि तौहीद हृदय ने 81 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सभी 10 विकेट खोकर 259 रन ही बना पाई। शुभमन गिल ने 121 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। 42 रन बनाने वाले अक्षर दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए चलते बने। इसके बाद तिलक वर्मा 9 गेंदों रक 5 रन बनाकर पैवलियन लौटे। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 39 गेंदों पर 19 रन बनाए। ईशान किशन ने 15 गेंदों पर 5 रनों का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। महेदी हसन और तंजिम हसन को दो-दो विकेट मिले। शाकिब और मेहदी ने एक-एक विकेट लिया।
टीम इंडिया 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेगी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर सवाल उठने लगे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा जैसे बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। बहरहाल, भारतीय बल्लेबाजों का फाइनल से पहले लचर प्रदर्शन अच्छे संकेत नहीं हैं। हालांकि, इस मुकाबले में टीम इंडिया विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के बगैर मैदान पर उतरी थी।