न्यूज डेस्क
हैरी ब्रूक की (75 रन) आकर्षक पारी और क्रिस वोग्स की (32 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने विषम पलों से गुजरने के बाद रविवार को तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इससे बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने पांच मैचों की एशेज सीरीज को जीवंत रखा है। इंग्लैंड ने 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 254 रन बनाकर सीरीज को रोमांचक बनाए रखा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों टेस्ट मैच जीते थे। वह अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट 19 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा।
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 237 रन बनाए। इस तरह कंगारू टीम को 26 रन की बढ़त मिली। उसने दूसरी पारी में 224 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य दिया। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में अपने तीसरे दिन के स्कोर बिना किसी विकेट के 27 रन से आगे खेलने उतरी। उसने सात विकेट पर 254 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में युवा स्टार हैरी ब्रुक ने 75 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने नौ चौके लगाए। ब्रुक के अलावा ओपनर जैक क्रॉली ने 44 रन का योगदान दिया। बेन डकेट 23, जो रूट 21 और कप्तान बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो पांच-पांच रन ही बना सके। क्रिस वोक्स ने नाबाद 32 और मार्क वुड ने नाबाद 16 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। जबकि पैट कमिंस और मिचेल मार्श को 1-1 कामयाबी मिली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 263 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 237 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 224 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य था जो उसने सात विकेट खोकर हासिल कर दिया।