न्यूज डेस्क
अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन और कप्तान पैट कमिंस की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला मे पहले टेस्ट के चौथे दिन मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 273 रन पर समेट दिया। वहीं मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट गंवा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए पांचवें दिन 174 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 7 विकेट लेने होंगे। उस्मान ख्वाजा 34 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि नाइट वॉचमैन स्कॉट बौलेंड 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। जबकि ओली रॉबिनसन ने 1 विकेट अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। जबकि ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका 78 रनों के स्कोर पर लगा। वहीं, कंगारू टीम को तीसरा झटका 89 रनों के स्कोर पर लगा। ओपनर डेविड वार्नर 36 रन बनाकर ओली रॉबिनसन का शिकार बने। जबकि मार्नस लाबुशेन 13 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर चलते बने। स्टीव स्मिथ को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया।
इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जो रूट और हैरी ब्रूक ने 46-46 रनों का योगदान दिया। जबकि इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 43 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और नॉथन लियोन ने 4-4 विकेट झटके। जबकि जोश हेजलवुड और स्कॉट बौलेंड को 1-1 कामयाबी मिली।
बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के 393 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड टीम को 7 रनों की बढ़त मिली।