न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के इंटरनेशनल करियर का अंत ऐसा होगा ये किसी ने नहीं सोचा था। डेविड वॉर्नर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखाई देगे। अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही डेविड वॉर्नर का करियर खत्म हो गया। अगर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल और फिर फाइनल तक पहुंचता तो वो डेविड वॉर्नर का आखिरी मैच हो सकता था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मतलब भारत के खिलाफ सेंट लूसिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच उनके करियर का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साबित हुआ।
वॉर्नर ने भारत के खिलाफ सुपर-8 में अपना आखिरी टी-20 मुकाबला खेला, जिसमें उन्होंने मात्र 6 रन बनाए। वॉर्नर आउट होने के बाद काफी निराश नजर आ रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 में तो आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में खेला था।
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 383 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 20000 के करीब रन बनाए। उनके नाम 49 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। डेविड वॉर्नर ने टी20 में डेब्यू साल 2009 में किया था और उन्होंने अपना आखिरी मैच 2024 में खेला।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट को एक युग का अंत बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वॉर्नर के इंटरनेशनल डेब्यू से लेकर पहले शतक तक कई यादें शेयर की हैं। वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हो गया है, मगर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी वापसी के दरवाजे खुले रखे हैं। उनका कहना है कि अगर टीम को उनकी जरूरत है तो वह उस टूर्नामेंट के लिए वापसी कर सकते हैं।