नई दिल्ली: लियोनल मेसी के दो गोल की बदौलत अर्जेंटीना का फुटबॉल विश्व चैंपियन बनने का सपना 36 साल बाद साकार हो गया है। पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4—2 से हरा दिया। मेसी के दो गोल और शूटआउट में तीसरे गोल की मदद से अर्जेंटीना ने काइलियान एमवाप्पे की हैट्रिक के बावजूद फ्रांस को हरा दिया। एमवाप्पे विश्वकप में 56 साल बाद हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने लेकिन खिताब को अपने नाम नहीं कर सके।
अर्जेंटीना ने फीफा विश्व कप जीतने के लिए पेनल्टी पर डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 (अतिरिक्त समय में 3-3) से हराया।#FIFAWorldCup
(तस्वीर: फीफा वर्ल्ड कप का ट्विटर हैंडल) pic.twitter.com/GvQ6TpoAOy— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2022
पेले और माराडोना जैसे महानतम खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए मेसी
अपना आखिरी विश्वकप खेल रहे मेसी की उपलब्धियों पर इस खिताब ने महानता की मुहर लगा दी। डिएगो माराडोना के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर पेले और माराडोना जैसे महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा दिया।
एमवाप्पे ने एकतरफा मैच को किया जीवंत
तारीफ एमवाप्पे की भी करनी होगी जो भविष्य में अपने नाम कई उपलब्धियां जरूर दर्ज करेंगे। उनके तीन गोल ने एकतरफा दिख रहे इस फाइनल को जीवंत कर दिया। वह 1966 के बाद फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने लेकिन रविवार का दिन मेसी के नाम था।
#FIFAWorldCup| लियोनेल मेसी ने गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीता, किलियन एम्बाप्पे ने गोल्डन बूट अवॉर्ड जीता, एमी मार्टिनेज ने गोल्डन ग्लव अवॉर्ड जीता, एंजो फर्नांडीज ने युवा खिलाड़ी पुरस्कार जीता है।
(फोटो सोर्स: फीफा वर्ल्ड कप का ट्विटर हैंडल) pic.twitter.com/cdpLRZxJ2T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2022
पल -पल पासा पलटता रहा मैच
मैच के बाद मैदान पर माइक्रोफोन में मेसी कहा लेट्स गो, अर्जेंटीना। मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों और दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाए बैठे फुटबॉल प्रेमियों की सांसे रोक देने वाले रोमांचक मैच में पासा पल -पल पलटता रहा।
एमवाप्पे ने लगातार दो गोल दागकर मैच को खींचा अतिरिक्त समय तक
Messi’s FIFA World Cup dream fulfilled, Argentina down France 4-2 on penalties in final
Read @ANI Story | https://t.co/Cqn4HkZ4Y3#Messi𓃵 #Mbappe𓃵 #FIFAWorldCup #FIFAWorldCupFinal #ArgentinaVsFrance pic.twitter.com/DrvK2oUZeX
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2022
अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेसी और एंजेल डि मारियो के गोलों के दम पर 2-0 की बढ़त बना ली थी। लकिन एमवाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींच लिया।
एमवाप्पे ने अतिरिक्त समय को भी खींचा पेनल्टी शूटआउट तक
अतिरिक्त समय में मेसी ने 108वें मिनट में गोला दागा तो एमवाप्पे ने दस मिनट बाद फिर बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींच लिया। शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जबकि फ्रांस के किंग्स्ले कोमैने और ओरेलिसेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गये।
अर्जेंटीना के खत्म की यूरोपियन देशों की बादशाहत
अर्जेंटीना की इस जीत के साथ पिछले चार विश्व कप से यूरोपीय बादशाहत का सिलसिला भी समाप्त हो गया है। आखिरी बार 2002 में ब्राजील ने जापान और दक्षिण कोरिया में विश्वकप जीता था। अर्जेंटीना ने इससे पहले 1978 और 1986 में खिताब जीता था।