Homeखेलश्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे पाक...

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान,कहा ये जीत गाजा को समर्पित, आईसीसी से कार्रवाई की उठी मांग

Published on

न्यूज डेस्क
पाकिस्तान ने मंगलवार को श्रीलंका चार विकेट से हराकर वर्ल्डकप 2023 के लगातार दूसरे मैच में शानदार जीत दर्ज की। हैदराबाद में खेले गये इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत ठीक नहीं रही लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतकीय पारी खेलकर मैच को आसानी से अपने पक्ष में कर लिया। रिजवान ने नाबाद 131 रन की पारी खेली थी।

पाकिस्तान की इस जीत के बाद रिजवान ने एक विवादित ट्वीट किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। रिजवान ने अपने ट्वीट में लिखा कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत फिलिस्तीनियों को समर्पित है। रिजवान ने लिखा कि यह गाजा में हमारे भाई बहनों के लिए था। मुझे जीत में योगदान देकर काफी खुशी हो रही है। इसका क्रेडिट पूरी टीम को जाता है, खासकर अब्दुलाह शफीक और हसन अली को,जिन्होंने जीत को काफी आसान बनाया।

बता दें कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी अपनी भारतीय सेना को सपोर्ट करते हुए खास तरह के लोगो वाले ग्लब्स पहनकर उतरे थे। धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग के लिए जो ग्लब्स पहने हुए थे उनमें भारतीय सेना का ‘बलिदान बैज’ लगा था। तब आईसीसी ने इस पर एक्शन लिया था और लोगो हटाने के लिए कहा था। ऐसे में अब देखना होगा कि आईसीसी रिजवान पर कोई कार्रवाई करती है या नहीं। फैन्स अब उसी वाकये को याद दिलाते हुए रिजवान पर भी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस रिजवान पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों ने रिजवान के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आतंकवादियों से और उम्मीद भी क्या कर सकते हैं। आखिरकार वो आतंकी संगठन के साथ ही खड़े होंगे। इस मामले में आईसीसी का बयान भी सामने आ गया है। आईसीसी की तरफ से कहा गया कि यह खेल के मैदान के बाहर से का है, उनके क्षेत्र में नहीं है। यह व्यक्ति और उसके क्रिकेट बोर्ड का मामला है।

ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी विवादों में न आया हो,
इससे पहले भी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी, शोएब अख्तर, रमीज राजा जैसे कई खिलाड़ी है जो सोशल मीडिया पर जहर उगलते रहते हैं। मोहम्मद रिजवान इस तरह के बयानों अगर दूर रहें तो यह उनके उनकी टीम के लिए बेहतर होगा।

गौरतलब है कुछ दिनों पहले हमास के आतंकवादियों ने इजरायल में घुसकर कोहराम मचाया था। उसके लड़ाकों ने लोगों के कत्ल किए थे। इसके बाद युद्ध की शुरुआत हो गई। इजरायल भी चुन-चुन कर हमले का जवाब दे रहा है। वह लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। इस जंग में अमेरिका, ब्रिटेन और भारत सहित कई बड़े देशों इजरायल का सपोर्ट कर रहे हैं।

 

 

Latest articles

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की जगह लेगा ये खिलाड़ी, भारतीय टीम के कोच गंभीर ने कर दिया खुलासा…

न्यूज डेस्क टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर...

धर्म , राजनीति और राजनीतिक दल

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष शब्द का उल्लेख आता है। बेशक इसका आशय...

आज देश के 51वें CJI के रूप में शपथ लेंगे जस्टिस संजीव खन्ना,जाने उनके बारे में…

न्यूज डेस्क जस्टिस संजीव खन्ना आज भारत के 51वें चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे।...

More like this

ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा की जगह लेगा ये खिलाड़ी, भारतीय टीम के कोच गंभीर ने कर दिया खुलासा…

न्यूज डेस्क टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर...

धर्म , राजनीति और राजनीतिक दल

भारतीय संविधान की प्रस्तावना में पंथनिरपेक्ष शब्द का उल्लेख आता है। बेशक इसका आशय...