Homeखेलअंतिम 6 गेंदों पर 1 रन की जरूरत, 5 गेदों पर लुढ़के...

अंतिम 6 गेंदों पर 1 रन की जरूरत, 5 गेदों पर लुढ़के पांच बैट्समैन, पटेल ने किया कमाल

Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच एक नजदीकी मुकबला समाप्त हुआ, जहां अंग्रेज टीम ने 22 रन से मुकाबले में बाजी मारी।रवींद्र जडेजा ने आखिरी दम तक भारत को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन मोहम्मद सिराज के बदकिस्मत रनआउट ने टीम इंडिया की हार सुनिश्चित कर दी। मैच में पहली गेंद से शुरू हुई स्लेजिंग अंतिम गेंद तक जारी रही, जिसकी वजह से रोमांच उच्च स्तर का बना रहा।हालांकि केवल यही मैच नहीं रहा, जहां लोगों की सांसें अटकी रही। एक और मुकाबला हुआ, जहां एक टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी और उसके पास 5 विकेट बाकी थे हैरतअंगेज बात यह हुई कि टीम के पाचों बल्लेबाज आउट हो गए, लेकिन वे एक रन नहीं बना सके और मैच टाई हो गया।

यह वाकया हुआ शनिवार, 12 जुलाई को चेशायर काउंटी क्रिकेट लीग में एक रोमांचक मुकाबले में, जहां मार्पल क्रिकेट क्लब और ब्रैमहॉल क्रिकेट क्लब (Marple vs Bramhal) के बीच मैच खेला गया. पांच विकेट लेने का यह कारनामा किया भारतीय मूल के गेंदबाज जॉश पटेल ने। उन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लिए, जिससे मैच बराबरी पर समाप्त हो गया।

इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रैमहॉल ने 201 रन बनाए, जिसमें उनके कप्तान ऋषि कन्ना ने 57 रन बनाए उनके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज एड ग्रे ने 26 रन की पारी खेली, जबकि 25 रन अतिरिक्त के रूप में मिले।वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्पल की शुरुआत खराब रही, उसने 47 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद विल डार्बी (73) और जेम्स क्रिसल (54) के बीच 119 रन की साझेदारी ने उन्हें आसान स्थिति में ला दिया था, लेकिन पटेल के अविश्वसनीय अंतिम ओवर ने मुकाबले को उलट दिया।

अंतिम ओवर से पहले स्कोर 201/5 था और एक रन जीत के लिए चाहिए था।फिर हुआ कुछ ऐसा, जिसे कोई सोच भी नहीं सकता था। जॉश पटेल ने ब्रैमहॉल के लिए अंतिम ओवर की शुरुआत की और चार गेंदों में चार विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। इस ओवर में उन्होंने हैट्रिक ली और फिर अगली गेंद पर एलबीडब्लू कर के मार्पल को 201/9 तक पहुंचा दिया उनके शिकार बने।एंड्रू वाइल्ड, जोएल ग्रीसली, एडवर्ड स्केल्टन और बेन बेली।

अब मैच में दो गेंदें बची थीं और मार्पल को जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था। कप्तान जेम्स हर्स्ट अंतिम बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे. उन्होंने पहली ही गेंद को ऑफ साइड में हल्के हाथों से खेला और एक रन के लिए दौड़े। लेकिन एंडी टैटन ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को विकेटकीपर एड ग्रे की ओर फेंका, जिन्होंने नॉन-स्ट्राइकर ग्रेग मार्सलैंड को रन आउट कर दिया। इस तरह मैच बराबरी पर खत्म हुआ. हालांकि, इन पांच में से सिर्फ चार विकेट का वीडियो फुटेज उपलब्ध है, लेकिन वायरल हो चुके इस वीडियो ने ग्रासरूट क्रिकेट की रोमांचकता को पूरी दुनिया के सामने पेश किया।

दोनों टीमों को टाई के चलते 8-8 अंक मिले, साथ ही बैटिंग के 4 और बॉलिंग के 3 बोनस पॉइंट्स भी दिए गए।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...