Homeदेशपीए नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, लोकसभा भंग कर आठ जून को...

पीए नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, लोकसभा भंग कर आठ जून को ले सकते हैं शपथ

Published on

18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं ने किसी भी राजनीतिक दल को सरकार बनाने का स्पष्ट जनादेश नहीं दिया है। ऐसे में अब गठबंधन दलों की सरकार बनने वाली है। हालांकि देश के मतदाताओं ने इस बार एनडीए गठबंधन को सरकार बनाने का स्पष्ट जनादेश जरूर दिया है। 292 एमपी के साथ एनडीए आसानी से सरकार बना सकती है बशर्ते कि इसके बीच फूट नहीं हो ।वहीं दूसरी तरफ भले ही मतदाताओं का स्पष्ट जनादेश इंडिया गठबंधन के पक्ष में सरकार बनाने को लेकर नहीं दिया गया है, बावजूद इसके इंडिया गठबंधन भी एनडीए गठबंधन में होने वाले दरार या टूट की स्थिति को देखते हुए इसका फायदा उठाकर सरकार बनाने की सोच रही है। आज एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधनों की सरकार बनाने को लेकर दिल्ली में बैठक होने वाली है।

राष्ट्रपति से मुलाकात करने गए हैं पीएम मोदी

तमाम गहमा – गहमी के बीच अपनी कैबिनेट की मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रपति भवन पहुंचने को लेकर यह बात सामने आ रही है कि पीएम मोदी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से लोकसभा के विघटन की बात करते हुए नई सरकार के गठन की बात कर सकते हैं।

8 जून को के सकते हैं शपथ

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जून को शपथ ले सकते हैं।गौरतलब है कि 4 जनू को घोषित हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम में एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है।आज एनडीए के घटक दलों की बड़ी बैठक है, जिसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।जानकारी के अनुसार सात जून को एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।

पीएम आवास में होगी एनडीए की बैठक

बुधवार शाम को प्रधानमंत्री आवास में एनडीए की बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए जदयू के नेता नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। उनके अलावा एलजेपी के नेता चिराग पासवान भी दिल्ली पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में 12 सीटें जीती हैं, वहीं टीडीपी को 16 सीट हासिल हुई है।टीडीपी के चीफ चंद्रबाबू नायडू भी एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली पहुंचेंगे।

बीजेपी को मिले हैं 240 सीट

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं। इस वजह से एनडीए के घटक दलों की भूमिका सरकार गठन में अहम हो गई है।बीजेपी का एनडीए के सहयोगी दलों से चुनाव पूर्व का गठबंधन है और वे सभी एक साथ हैं। हालांकि इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने की कोशिश में हैं और आज शाम उनकी बैठक भी हैं।2019 के मुकाबले में बीजेपी की 2024 के चुनाव में 63 सीटों का नुकसान हुआ है। 2019 में बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं, जबकि एनडीए को 353 सीटें हासिल हुई थीं।

Latest articles

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

आज होगी नीति आयोग की बैठक ,गैर बीजेपी  शासित सीएम नहीं होंगे बैठक में शरीक !

न्यूज़ सेस्कआज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। इस बैठक...

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने दिया कमला हैरिश को समर्थन !

न्यूज़ डेस्क पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मौजूदा उपराष्ट्रपति...

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

More like this

जेल में बंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल संभालेंगी ए‍क और मार्चा , पार्टी ने बनाया स्‍टर प्रचारक

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मिली जमानत के खत्म...

आज होगी नीति आयोग की बैठक ,गैर बीजेपी  शासित सीएम नहीं होंगे बैठक में शरीक !

न्यूज़ सेस्कआज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने जा रही है। इस बैठक...

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने दिया कमला हैरिश को समर्थन !

न्यूज़ डेस्क पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मौजूदा उपराष्ट्रपति...