दिल्ली बीजेपी ने प्रदेश चुनाव संचालन समिति की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समिति का नेतृत्व करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा समिति के संयोजक बनाए गए हैं। राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली समिति के सह संयोजक होंगे।
समिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, सांसद योगेंद्र चांदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीन खंडेलवाल, बांसुरी स्वराज, निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह, विधायक अभय वर्मा के साथ ही जय प्रकाश, दिनेश प्रताप सिंह, योगिता सिंह, सुनीता कांगड़ा, कुलजीत सिंह चहल, राजीव बब्बर और सरिता तोमर भी शामिल हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे रोहिंग्या और बांगलादेशी घुसपैठियों को आम आदमी पार्टी संरक्षण दे रही है। घुसपैठिये दिल्ली की सड़कों के किनारे एवं पार्कों के आसपास अतिक्रमण कर रहे हैं। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं व्यापारिक संगठन इसकी शिकायत प्रशासन से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घुसपैठिये अपराधिक घटनाओं में भी शामिल मिले हैं। इसे ध्यान में रखकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस आयुक्त को कारवाई के निर्देश दिए हैं। यह चिंताजनक है कि आम आदमी पार्टी घुसपैठियों के अतिक्रमण व दिल्ली की सुरक्षा से जुड़े गंभीर मामले पर भी राजनीति कर रही है।
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुराने सरकारी आवास की जांच केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के मुख्य सतर्कता अधिकारी को सौंप दी है। गुप्ता ने 21 अक्टूबर को सीवीसी को पत्र लिखकर केजरीवाल के पुराने सरकारी आवास के नवीनीकरण में अनियमितता का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी।उनका आरोप है कि सरकारी आवास के नवीनीकरण व साज सज्जा में नियमों का उल्लंघन कर पर भारी भरकम राशि खर्च की गई है। घर में 5.30 करोड़ के पर्दे, 77 लाख के टीवी, 12-12 लाख की टायलेट सीट, 50 लाख का कालीन, 18 लाख का हाट वाटर जनरेटर लगाए गए हैं। कभी शीला दीक्षित के सरकारी आवास में 10 एसी पर प्रश्न खड़ा करने वाले केजरीवाल के आवास में 50 एसी लगाए गए। सिर्फ शौचालय पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।