झारखंड के सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों के लिए एक गुड न्यूज़। हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य सरकार के पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशन भोगियों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बड़ी घोषणा कर दी है।कैबिनेट की बैठक में 36 फैसलों को मंजूरी दी गई,जिसमें से 2 फैसले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स से जुड़े हैं।
रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए बड़ा फैसला लिया है।त्योहारी सीजन से पहले सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों की मौज हो जाएगी।
हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में और पेंशनधारियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों के अपुनरीक्षित वेतनमान में वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।सरकार के इस फ़ैसले के बाद पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को इसका लाभ 1 जनवरी 2024 से ही मिलेगा।
झारखंड की कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को अपुनरीक्षित वेतनमान में महंगाई राहत की दरों में वृद्धि कर दी गई है।पहले 230 प्रतिशत महंगाई राहत मिलती थी अब इसे बढ़ाकर 239 प्रतिशत कर दिया गया है।
कैबिनेट सचिव ने यह भी बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में भी वृद्धि करने के फैसले को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।महंगाई भत्ता में वृद्धि भी 1 जनवरी 2024 से ही लागू होगी।सरकार ने महंगाई भत्ता को 427 प्रतिशत से बढ़ाकर 443 प्रतिशत कर दिया है।