विकास कुमार
एक्टर विजय वर्मा और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अक्सर एक साथ स्पॉट होते हैं। विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के प्यार भरे रिश्ते की चर्चा होती रहती है। अब तो विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की शादी की खबरें भी आती रहती हैं और फैंस को अपने पसंदीदा स्टार्स की वेडिंग का बेसब्री से इंतजार है। विजय वर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और उन्होंने इसी बीच टाइम निकालकर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ बात की है। इस दौरान विजय वर्मा ने अपनी शादी को लेकर रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि विजय वर्मा ने क्या कहा है…..
विजय वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं। विजय वर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस के साथ बात की थी। विजय वर्मा ने फैंस के लिए एक सेशन रखा था जिसमें फैंस ने सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। विजय वर्मा से एक फैन ने सवाल किया, ‘कब शादी कर रहे हैं?’ इस पर विजय वर्मा ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरी भतीजी पहले ही मां से सवाल पूछ रही है और मैंने इसे हैदराबादी में भी सुना है।’ वहीं, विजय वर्मा के फैंस ने उनसे उनके प्रोजेक्ट को लेकर सवाल भी किए।
विजय वर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने काफी कम समय में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। विजय वर्मा न सिर्फ फिल्मों में नजर आते हैं बल्कि वह तमाम वेब सीरीज में एक्टिंग करते दिखाई दे चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा पिछली बार फिल्म ‘जाने जान’ में नजर आए थे। अब विजय वर्मा अपनी फिल्म ‘ऊल जलूल इश्क’ में काम करते दिखाई देंगे। फिल्म ‘ऊल जलूल इश्क’ में विजय वर्मा के साथ नसीरुद्दीन शाह, फातिमा सना शेख जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फैंस को विजय वर्मा की अपकमिंग फिल्म का इंतजार है।
