विकास कुमार
कॉलीवुड सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग मूवी थलाइवा 171 को लेकर दर्शकों का क्रेज सातवें आसमान पर है। इस बीच खबर आ रही है कि इस मूवी में एक जबरदस्त बॉलीवुड स्टार की एंट्री हो चुकी है। रजनीकांत की अपकमिंग मूवी ‘थलाइवा 171’ को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है। रजनीकांत स्टारर इस फिल्म को तमिल सिनेमा के धुरंधर निर्देशक लोकेश कनगराज बना रहे हैं। ‘कैथी’, ‘मास्टर’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ की बंपर सक्सेस के बाद निर्देशक लोकेश कनगराज ने रजनीकांत के साथ हाथ मिलाया है। रजनीकांत के साथ हाथ मिलाने की खबर भर से ही तमिल सिनेमा इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत की एंट्री से दर्शकों ने भी इसे अभी से ही ब्लॉकबस्टर मान लिया है। ये मूवी अभी प्री-प्रोडक्शन में हैं जिसे लेकर हाल ही में दिलचस्प जानकारी सामने आई है।
रजनीकांत स्टारर इस फिल्म के लिए निर्देशक लोकेश कनगराज एक बड़े बॉलीवुड सितारे की तलाश में थे। सबसे पहले इस फिल्म का ऑफर सुपरस्टार शाहरुख खान के पास गया था। जिसमें उन्हें अपना किरदार खासा पसंद भी आया था। मगर करियर के इस मुकाम पर उनके मुताबिक शायद फैंस इस तरह के किरदार में उन्हें देखना न पसंद करें। इस वजह से किंग खान ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया। सुपरस्टार रजनीकांत के डाई हार्ड फैन होने के बाद भी शाहरुख खान इस फिल्म के लिए हामी नहीं भर सके। ऐसे में फिल्ममेकर्स ने दूसरे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में तलाश शुरू की। जिसमें उनकी नजर सुपरस्टार रणवीर सिंह पर आकर टिकी। मिली जानकारी के मुताबिक रणवीर सिंह से निर्देशक लोकेश कनगराज इस फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं। सुनने में आया है कि फिल्म स्टार रणवीर सिंह को उनका किरदार काफी पसंद आया और वे फिल्म के लिए हामी भर भी चुके हैं। अगर ये रिपोर्ट्स सही निकलीं तो ये रणवीर सिंह के फैंस के लिए एक बड़ी खबर होगी। हालांकि अभी इन रिपोर्ट्स पर आधिकारिक मोहर लगनी बाकी है।
रजनीकांत का फर्स्ट लुक पोस्टर देखने के बाद लोगों ने खूब कयास लगाए थे कि वो विक्रम के रोलेक्स के पिता का किरदार निभाएंगे। हालांकि ये खबरें भी अभी कंफर्म नहीं हुई है। इस बीच मेकर्स ऐलान कर चुके हैं कि फिल्म थलाइवा 171 का टाइटल निर्माता 22 अप्रैल के दिन रिवील करेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई रणवीर सिंह के हाथ ये मूवी लगती है,या कोई और बाजी मार ले जाएगा।