सुहागिनों का त्योहार करवाचौथ आने वाला है। इस दिन सुहागिन अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को सज-संवरकर पूजा करती हैं। करवाचौथ पर महिलाएं चांद को देखकर अपना व्रत खोलती हैं। इस अवसर पर महिलाएं सोलाह श्रंगार करती हैं। इस दिन ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी करवा चौथ के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ डिजाइनर साड़ी दिखाने जा रहे हैं। ये सभी साड़ियां आपको आसानी से बाजारों में मिल जाएंगी।