विकास कुमार
आदि पुरुष फिल्म के विवादित डायलॉग पर आम जनता से लेकर आम आदमी पार्टी तक सवाल खड़े कर रही है। आप के सांसद संजय सिंह ने इस फिल्म को लेकर बीजेपी पर प्रहार किया है। सिंह ने कहा कि बीजेपी अपनी घटिया राजनीति के लिये मां सीता और श्री राम का अपमान कर रही है। मां सीता, श्री राम और हनुमान का नाम लेते ही सभी हिंदुओं का सिर सम्मान से झुकता है। हमारे ऐसे भगवान पर इन्होंने घटिया फिल्म बनाने का काम किया है
संजय सिंह ने कहा कि आदिपुरूष फिल्म के भद्दे डॉयलोग पर पीएम नरेंद्र मोदी को भी माफी मांगनी चाहिए। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में ‘राम’ का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। गोविल ने कहा कि रामायण हमारे लिए एक आस्था का विषय है, और उसके स्वरूप के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की जाए, ये अस्वीकार्य है। साफ है कि आदि पुरुष के डायलॉग से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अब इस फिल्म के निर्माताओं को इस विवाद पर सफाई देना चाहिए।