HomePhoto GalleryPre Wedding Couple Poses : प्री वेडिंग: शादी के हर मूमेंट को...
Pre Wedding Couple Poses : प्री वेडिंग: शादी के हर मूमेंट को यादगार बना देंगे ये शानदार पोज,एकदम रॉयल अंदाज में आएंगे नजर | Photoshoot Romantic Wedding Couple Poses
प्री-वेडिंग शूट का क्रेज आज से दो-तीन साल पहले बहुत कम था। लेकिन आजकल बहुत ज्यादा हो गया है। प्री वेडिंग शूट का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन थोड़ा फ्रेंडली हो जाएं। शादी हर किसी के जीवन के लिए बहुत ही खास मौका होता है, जिसे यादगार और मजेदार बनाने के लिए लोग बहुत सारी तैयारियां करते हैं। शादी के मौके पर हर इवेंट को कैप्चर करते हैं, ताकि वक्त के साथ उन यादों को तस्वीर के रूप में देख सकते हैं। शादी के यादगार लम्हों को कैप्चर करने के लिए एक नया ट्रेंड भी आ गया है।
Wedding Couple Poses | Couple Poses Wedding
इसे प्री वेडिंग फोटोशूट कहते हैं, जिसमें दूल्हा और दुल्हन साथी से पहले तस्वीरें क्लिक करवाते हैं। प्री वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड बढ़ गया है। लड़का और लड़की शादी से पहले किसी खूबसूरत सी लोकेशन पर एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं और इस लम्हे को रिकॉर्ड कर लिया जाता है। प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए कपल शादी जितना हैवी नहीं लेकिन खूबसूरत आउटफिट का चयन करना पसंद करते हैं।
अगर आप प्री वेडिंग फोटोशूट में स्टाइलिश और सुंदर दिखना चाहते हैं तो कपड़ों के चयन पर विशेष ध्यान दें। यहां आपको प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए आउटफिट टिप्स दिए जा रहे हैं। आप यहां से भी कुछ आइडिया ले सकते हैं।