Homeलाइफस्टाइलOrange Peel Benefits: त्वचा ही नहीं सेहत के लिए भी गुणकारी है...

Orange Peel Benefits: त्वचा ही नहीं सेहत के लिए भी गुणकारी है संतरे का छिलका, जानें कैसे करना है इसका इस्तेमाल

Published on

न्यूज डेस्क
संतरे का फल खूब पसंद किया जाता है। इसके कई फायदे हैं। शरीर का इम्युनिटी बढ़ाने या सर्दी, फ्लू से लड़ने के लिए संतरा बहुत फायदेमंद माना जाता है। संतरा खाकर अक्सर लोग उसका छिलका फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि संतरा के छिलके जिसको लोग कूड़ेदार के लायक महज मानते हैं, उसके भी कई फायदे हैं। संतरे के छिलके में विटामिन-सी, कैल्शियम, फाइबर, फोलेट जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो शरीर को कई तरीकों से फायदे पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं, संतरे का छिलका हमें कैसे लाभ पहुंचा सकता है।

चेहरे को निखारने में कारगर

संतरे के छिलके को चेहरे में निखार लाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे चेहरे पर चमक रहती है और चेहरा बेदाग भी रहता है। इसके लिए आप पहले तो संतरे के छिलके को धूप में सुखा लें, फिर मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर एकदम सुनहरा निखार आ गया है।

वजन घटाने में कारगर

संतरे के छिलके को पानी में उबालकर उस पानी में नींबू डालकर थोड़ी काली मिर्च और थोड़ा काला नमक डालना है। अब इस संतरे की चाय को पीने से आपका वजन भी तेजी से घटेगा और आप तरोताजा महसूस करेंगे।

पाचन के लिए गुणकारी

संतरे के छिलके पाचन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में गुणकारी है। जिन लोगों को अपच या कब्ज की समस्या है, उनके लिए ये छिलके काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इनमें मौजूद पेक्टिन पेट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देने में मदद करता है। पाचन संबंधी समस्याओं को कम करने के लिए संतरे के छिलके की चाय पी सकते हैं। इसे खाली पेट पीना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

ब्लड शुगर को  करता है कंट्रोल

डायबिटीज के मरीजों के लिए संतरे के छिलके जादुई रूप से काम करते हैं। इनमें मौजूद पेक्टिन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है।

हृदय को स्वस्थ रखने में मददगार

संतरे के छिलके दिल को स्वस्थ रखने में काफी मददगार हैं। इसमें फ्लेवोनोइड हेस्परिडिन की मात्रा होती है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में सहायक है। इससे आप दिल से जुड़ी बीमारियों से बच सकते हैं।

तैलीय त्वचा है तो इस तरह करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन ऑयली यानी तैलीय है, तो आप सन्तरे के छिलकों का इस तरह प्रयोग कर सकती हैं। 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें, 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आवश्यकता अनुसार गुलाब जल मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद चेहरा धो लें।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...