करवा चौथ का त्योहार हर सुहागिन महिला के लिए खास होता है। इस त्योहार में मेहंदी का खास महत्व होता है। मेहंदी महिलाओं के सोलह श्रृंगार में से एक होता है। कई महिलाएं इस त्योहार पर न केवल हाथों में बल्कि पैरों में भी मेहंदी लगवाती हैं। इससे पैर खूबसूरत दिखते हैं। अगर आप अपने पैरों पर सबसे अच्छी मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती हैं तो देखें ये लेटेस्ट डिजाइन्स।