विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव 19 सितंबर यानी आज देशभर में मनाया जा रहा है. इसे विनायक चतुर्थी, कलंक चतुर्थी और डण्डा चतुर्थी आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है। गणेश जी ऋद्धि-सिद्धि के स्वामी हैं। इसलिए उनकी कृपा से संपदा और समृद्धि का कभी अभाव नहीं रहता। श्री गणेश जी को दूर्वा और मोदक अत्यंत प्रिय है। उदयातिथि के अनुसार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करके उपवास रखती है तथा गणपति की पूजा अर्चना करते हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर मेहंदी का भी विशेष महत्व होता है। महिलाएं अपने हाथों पर भगवान गणेश की तस्वीर को मेहंदी के जरिये उकेरती हैं। आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही शानदार और लेटेस्ट गणेश चतुर्थी से जुड़े मेहंदी डिजाइन।
Ganesh chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी स्पेशल मेहंदी डिजाइन, विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता की बरसेगी कृपा | Ganesh chaturthi special Mehandi designs
Published on
