मेहंदी लगाना अक्सर सभी महिलाएं पसंद करती हैं। हमारे देश में हर तीज-त्यौहार के लिए मेहंदी को हाथों और पैरों में लगाना शुभ माना जाता है। आपने इसके कई डिजाइन देखे ही होंगे, लेकिन क्या आप जानती हैं कि हाथों के आकार और साइज के हिसाब से भी मेहंदी लगाई जाती है? अगर नहीं तो बता दें कि अगर आप अपने हाथों के आकार और साइज को ध्यान में रखकर सही डिजाइन नहीं चुनेंगी तो आपके हाथों पर लगी मेहंदी जचेगी नहीं और अलग ही नजर आएगी। ठीक इसी तरह से हाथों की उंगलियों के लिए भी यही नियम लागू होता है। तो आइये देखते हैं मेहंदी के कुछ डिजाइंस जो खास आपके हाथों की उंगलियों के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट। इन डिजाइन को कैरी करते ही आपके हाथों की शोभा चार गुना बढ़ जाएगी।
Finger mehndi design easy and beautiful: आपकी उंगलियों के लिए मेहंदी के ये डिजाइन दिखेंगे सुंदर
Published on