मेहंदी लगाना आज के दौर में सामान्य बात है लेकिन तकनीक के इस युग में मेहंदी भी कई तरीकों से लगायी जाती है। किसी को पूरे हाथों पर मेहंदी लगाना पसंद होता है तो किसी को केवल फ्रंट साइड तो किसी को बैक साइड लगाना पसंद होता है। कई ऐसी भी महिलाएं होती हैं जिन्हें केवल उंगलियों पर ही मेहंदी लगाना पसंद होता है। तो आज हम ऐसी ही महिलाओं के लिए कुछ खूबसूरत फिंगर मेहंदी डिजाइन लेकर आये हैं, जिन्हें लगाना बेहद आसान और दिखने में बेहद सुंदर भी हैं। आइए देखते हैं कुछ चुनिंदा फिंगर मेहंदी डिजाइन्स।
Finger Mehndi Design: हाथों की उंगलियों पर लगाएं ये खास मेहंदी डिजाइन,आपके हाथों को देगी परफेक्ट लुक
Published on